सीकर, सैक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की ब्रिफिंग का आयोजन जिला खेल स्टेडियम सीकर में सोमवार को किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीकर कमर चौधरी, पुलिस अधीक्षक सीकर भूवन भूषण यादव ,अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर सीकर हेमराज परिडवाल सहित सैक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट सीकर कमर चौधरी ने आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्यनजर ब्रीफ तथा सैक्टर अधिकारियों के कर्तव्य के संबंध में निर्देश दिये तथा सैक्टर अधिकारियों एवं सैक्टर पुलिस अधिकारियों को व्लनरेबल क्षेत्रों,खंडो,गांवों,बस्तियों एवं ऐसी व्लनरेबलिटी का कारण बनने वाले व्यक्तियों आदि की पहचान, अपने अपने आवंटित क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट के रूप मे कर्तव्य निष्ठापूर्वक करने तथा आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के संबंध में निर्देश दिये। किसी भी विपरित परिस्थिति में आपसी समन्वय के साथ सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सैक्टर अधिकारी 18 एवं 19 मार्च को अपने-अपने सेक्टर में भ्रमण कर रिपोर्ट करेंगे। पुलिस अधीक्षक भूवन भूषण यादव ने नियुक्त सैक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने तथा जिला कार्यालय एवं कन्ट्रोल रूम से निरन्तर सम्पर्क में रहते हुए निष्पक्ष रूप से चुनाव कार्य करने के लिए निर्देश प्रदान किये।