जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने निर्देशन में चल रही है झुंझुनू पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
झुंझुनू, लोकसभा आम चुनाव – 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा के निर्देशानुसार एसएसटी टीम और थाना गोठड़ा की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए छ: लाख बानवे हजार रुपये नकद व इर्टिगा गाड़ी जप्त की है। जिला पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी इसी क्रम में अवैध 2 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त चुरा व 30 ग्राम अफीम जप्त कर पिलानी पुलिस ने आरोपी कर्मेन्द्र निवासी ठिमाउ बड़ी जिला चूरू को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना पिलानी द्वारा ही अवैध 900 ग्राम गांजा व आरटीआर मोटरसाईकिल जप्त आरोपी महावीर सिंह निवासी खुडानियां को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाना मलसीसर द्वारा कार्रवाई करते हुए मुलजिम नरेश उर्फ कालू के कब्जे से विभिन्न प्रकार की देशी व अंग्रेजी शराब के पव्वे व बीयर की बोतल और शराब बिक्री के 1320 रुपए जब्त कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया। पुलिस थाना पचेरी कलां द्वारा अवैध बजरी परिवहन करते पाए जाने पर ट्रैक्टर ट्राली जप्त किया गया। वहीं चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वही चिड़ावा पुलिस ने डीजे पिकअप जप्त कर आरोपी आरोपी उत्तम पुत्र जगदीश निवासी भैसावता कला थाना सिंघाना को गिरफ्तार किया गया है। चालक द्वारा डालमिया स्कूल के सामने आम सड़क पर डीजे साउंड में तेज आवाज में गाना बजाएं हुए थे जिस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था और आम सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों को भी परेशानी हो रही थी चालक के पास पिकअप में लगे डीजे साउंड से तेज वह कान फाड़ आवाज में गाना बजाने बाबत वैध लाइसेंस नहीं होने पर आरएनसी एक्ट में गिरफ्तार किया जाकर जप्त करने की कार्रवाई की गई। वहीं पुलिस थाना सुल्ताना द्वारा अवैध पत्थरों से भर दो ओवरलोड डंपर जप्त किए गए हैं। इनको पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई में जप्त किया गया। दो डंपर ओवर लोडिंग में जब्त पत्थरो का जुर्माना जिला परिवहन अधिकारी झुंझुनू द्वारा पृथक से से किया जाएगा। वहीं पुलिस थाना बगड़ के द्वारा भी अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए तीन डम्फरों को जप्त किया गया। नाकाबंदी के दौरान खुडाना बाईपास पर अवैध पत्थरो से भरे तीन डंपरों को जब्त किया गया ,पुलिस ने खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर यह जब्ती की कार्रवाई की। जिनकी अनुमानित कीमत डंपर सहित 1 करोड़ 25 लाख रुपए के लगभग है। पुलिस थाना मलसीसर द्वारा तथा आबकारी विभाग की टीम के साथ अवैध हथ कड शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मलसीसर के गांव ख्याली व मोगा में अभियान चलाकर दो कच्ची भाटिया तथा 600 लीटर वाश को नष्ट करवाया गया। वहीं पुलिस थाना गुढ़ा गौड़जी द्वारा आबकारी निरोधक दल नवलगढ़ के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रेड की कार्रवाई करते हुए बजावा रावत में सरकारी जोहड़ में टीलों पर जगह-जगह हथकड़ शराब बनाने के कारण 1100 लीटर वाश को नष्ट किया गया व हथकड़ शराब बनाने की दो कच्ची भट्टियों को नष्ट किया गया।