रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] शहर के सामाजिक एवं सांस्कृतिक सरोकारों की अग्रणी संस्था शिवाजी सेवा संस्थान की ओर से होली पर्व के उपलक्ष में 3 दिवसीय कार्यक्रम इस बार शिवाजी सेवा संस्थान के सदस्य व होली के रंग रसिये व भजन गायककार स्व. सुखदेव माली व होली पर्व पर आयोजित होने वाले गीदड़ व नृत्य कार्यक्रमो में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले रंग रसिये युवा की धड़कन बालकिशन उर्फ बाला को पिछले माह विधाता ने हमसे छीन लिया। इसलिए संस्थान ने इस वर्ष का होली पर्व कार्यक्रम को उन दोनों सदस्यों की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। वहीं संस्थान बगीची से आज शनिवार को अनोखी बन्दोरी को हरी झंडी दिखाकर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, संस्थान के अध्यक्ष किशोरीलाल बील एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष विद्धू कल्पनाकांत ने रवाना किया।अनोखी बन्दोरी में विश्व में चर्चित राम मंदिर मांडल, मेरे अंगना में आयेंगे राम, प्रेमानंद महाराज की पद यात्रा, कनक दण्डवत श्याम यात्रा, जेबरा पार्टी, सफेद भूत, कृष्ण का मित्र सुदामा, सिद्धू मुसेवाला, गरीब परिवार, साध्वी करूणा गिरी, नशा मुक्ति, शिव दरबार, राम दरबार सहित कई संजीव झांकीयो को देखने के लिए बाजारों में उमड़ी हजारों भीड़ इंतजार करती नजर आई। शहर के प्रमुख बाजारों से निकलने वाली बन्दोरी का गणमान्यजनो व व्यापारियों ने जगह – जगह पानी, चाय व ठंडे पेय व नाश्ता के साथ पुष्प वर्षा कर किया स्वागत किया।बन्दोरी में जयदेव प्रसाद माली, शंकरलाल गुरावा, रावतमल नोहाल, योगेश्वर रुन्थला, कैलाश चंद्र नोहाल, रमेश चोटिया, धीरज नोहाल, मुरलीधर मंडगीरा, मनोज जोशी, विजय कुमार चोटिया, भंवरलाल माली, डा.हीरालाल सोनी, पंकज जोशी, आनन्द कुमार, बनवारीलाल महरीवाल, गोविन्दप्रसाद सोनी,बनवारीलाल बील, पालिका सदस्य श्रवण सैनी, हीरालाल नौहाल, मनोज सैनी, श्रीनिवास बील, सुभाष वर्मा, केशव परोहित, रामावतार नौहाल सुरेन्द्र नौहाल, विक्रम स्वामी, योगेश मंडगीरा, बनवारी स्वामी, राजेन्द्र नोहाल, रामरतन बील, हरिप्रसाद पिपलवा, संतोष सोनी, हरिशंकर माली, मनोज नोहाल, रामोतार नोखवाल, सिद्धार्थ पारीक, संदीप पेशियां, डा. मनीष स्वामी, रामावतार धानुका, मयंक नौहाल, पवन सोनी, प्रकाश प्रजापत, हरिप्रसाद मंडगीरा, विनोद नौहाल, चेतन नौहाल, रामरतन सोनी सहित सैकड़ों गणमान्यजन उपस्थित थे।