कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला के नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बोले पूर्व विधायक शर्मा
झुंझुनू, झुंझुनू से वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजेंद्र ओला ने आज झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के उपरांत कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया। इस दौरान पूरे झुंझुनू जिले की कांग्रेस एकजुट नजर आई। इस अवसर पर झुंझुनू जिले के निर्वाचित उदयपुरवाटी से भगवाना राम सैनी, पिलानी से पितराम सिंह काला, सूरजगढ़ से श्रवण कुमार, मंडावा से रीटा चौधरी, पूर्व विधायक राजकुमार शर्मा, पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह, फतेहपुर विधायक हाकमली, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर नवलगढ़ पूर्व विधायक डॉ राजकुमार शर्मा से पूछा गया कि क्या लगता है झुंझुनू में इस बार मोरिया बोलेंगे कि नहीं ? तो उनका कहना था कि लगता क्या है यह तो जनता जनार्दन ने निर्णय ले लिया है। पिछले 10 साल से बीजेपी के सांसदों ने जो झुंझुनू की दुर्दशा की है वह सबके सामने है। पदम श्री शीशराम ओला जो भर्ती कार्यालय यहां पर लेकर आए थे उसको भी यहां से ले जाने का षड्यंत्र रचा गया। जब संसद में शीशराम ओला झुंझुनू की बात रखते तो सरकारे भी उनकी बात सुनती थी। यह जीत कांग्रेस पार्टी या बृजेंद्र ओला की जीत नहीं बल्कि झुंझुनू की छतीस कौम की जीत होगी और पदम श्री शीशराम ओला को झुंझुनू जिले की जनता की सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। वही कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला का कहना था कि पार्टी ने यह निर्णय लोकसभा क्षेत्र के सभी नेताओं की राय से किया है। पार्टी ने संकट के समय में उनका यह जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे यह आदेश दिया है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला ने हमेशा की तरह बिना किसी ताम झाम के सादगी पूर्ण रूप से जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू