ताजा खबरसीकर

जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने मतदान ई संकल्प – प्रमाण पत्र का किया आनलाईन शुभारंभ

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऑनलाइन ई-शपथ लेकर आमजन से की शत—प्रतिशत मतदान की अपील

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने बुधवार को ऑनलाइन ई -शपथ लेकर सीकर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से 19 अप्रैल 2024 को शत—प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाताओं का एक-एक वोट महत्वपूर्ण है तथा आपके इसी एक वोट से देश के विकास की बुनियाद पड़ती है एवं लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सीकर लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी तथा 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी गई है,जिसके लिए बीएलओ के माध्यम से फार्म वितरित करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी या आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजील ऐप बनाया गया है, इस ऐप पर चुनाव संबंधी शिकायत पर 1 घंटे में कार्यवाही की जाती है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सीकरवासी 19 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर जिले को देश में प्रथम स्थान दिलाएं। उन्होंने बताया की जिले के सभी मतदाता मतदाता जागरूकता अभियान के लिए बनाई गई वेबसाइट zilasikar.in पर मतदान की ई-शपथ ले सकते है।

इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद नरेंद्र पुरोहित, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी राकेश कुमार लाटा, सहायक निदेशक शिक्षा राकेश कुमार गढ़वाल, एपीआरओ राकेश कुमार ढाका, एसीपी सीमा राठौर, मुकेश कुमार, संजय शर्मा, लोकेश कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button