एलपीयू पंजाब यूनिवर्सिटी एवं हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला की टीमें अपने-अपने लीग मैचों में रही विजेता
झुंझुनूं, अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय संघ व श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबडेवाला विश्वविद्यालय के सौजन्य से आयोजित की जा रही ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट (पुरूष वर्ग) चैंपियनशिप के पांचवें दिन पहले मैच के मुख्य अतिथि 2 राजस्थान बटालियन एनसीसी चूरू के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आलोक कुमार राय रहे जो प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल के साथ मौजूद थे, जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को मोटिवेशनल उद्बोधन देते हुए अपने विचार साझा किए। पहला मैच सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी राजकोट एवं एलपीयू फगवाड़ा यूनिवर्सिटी की टीम के बीच हुआ जिसमें एलपीयू यूनिवर्सिटी फगवाड़ा की टीम ने छह विकेट से मैच जीता। खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी राजकोट की टीम के खिलाड़ी 15.2 ओवर में मात्र 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गए इस स्कोर के जवाब में एलपीयू फगवाड़ा यूनिवर्सिटी की टीम ने मात्र 8.2 और में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एलपीयू फगवाड़ा यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी दीपिन ने ऑल राउंडर खेल का प्रदर्शन करते 21 रन देकर चार ओवर में तीन विकेट लिए और चौक, छक्के मार कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इवनिंग का दूसरा मैच एचपी यूनिवर्सिटी शिमला व त्रिपुरा यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया जिसमें त्रिपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। त्रिपुरा यूनिवर्सिटी टीम ने 17 औवर में 77 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसके खिलाड़ी तन्मय ने 20 बॉल में 18 रन बनाए तथा खिलाड़ी संदर्भ ने तीन विकेट लिए। इसके जवाब में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की टीम ने केवल 10 और में पांच विकेट खोकर जीत हासिल की इस टीम के लोकेश अरशद ने 20 12 रन बनाने में सहयोग दिया।
तीसरा मैच पांचवें दिन थार अकादमी के खेल मैदान पर हुआ जिसमें नॉर्थ महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी एंव संबलपुर यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ने टॉस जीतकर पहले बाजी करते हुए 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसके बदले में संबलपुर यूनिवर्सिटी ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस प्रकार विजेता संबलपुर यूनिवर्सिटी रही।इस अवसर पर युनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डाॅ अजीत कुमार व खेल बोर्ड सचिव व चैंपियनशिप के आयोजन सचिव डाॅ अरूण कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता उपस्थित थे।