चूरू, [सुभाष प्रजापत ] अंचल में रविवार सुबह मौसम बदल गया। सुबह करीब चार बजे हवाएं चलने के बाद बारिश हुई। इससे सुबह के समय मौसम ठंडा हो गया। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश के कारण शहर के नया बस स्टैंड व नेचर पार्क के पास पानी एकत्रित हो गया। जिससे दुपहिया वाहन चालक व पैदल राहगीरों को परेशानी हुई।मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेष्याम शर्मा ने बताया कि 13 व 14 अप्रैल को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन, तेज अंधड़ आने की संभावना है। वहीं इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हई है।उन्होंने बताया कि 18 व 19 अप्रैल को एक ओर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया है। सुबह साढ़े आठ बजे तक 2.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, मई माह में पड़ने वाली हीटवेव को लेकर चिकित्सा विभाग भी अलर्ट हो गया है। इसको लेकर डॉक्टर्स की मीटिंग ली गई है। अस्पताल में हीटवेव को लेकर माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिये।