Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को झुंझुनू में समर्थन की जाट महासभा ने की घोषणा

प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील ने हनुमान बेनीवाल को बताया बेशर्म आदमी

झुंझुनू, जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील झुंझुनू आए और उन्होंने प्रेस वार्ता में भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को अपना समर्थन देने की बात कही। जब उनसे पूछा गया कि आपका समर्थन पार्टी को है या उम्मीदवार को तो उनका कहना था कि जब उम्मीदवार को समर्थन दे दिया तो पार्टी को ऑटोमेटिक हो जाता है। वही जब इस जबाब के बाद पूछा गया कि क्या आप पूरे प्रदेश में भाजपा को समर्थन करेंगे तो उनका कहना था कि जाट महासभा इसको लेकर कोई फतवा जारी नहीं करेगी। मैं नागौर, जालौर में उम्मीदवारों के समर्थन में जाकर आया हूं और आज झुंझुनू में शुभकरण चौधरी के समर्थन में आया हूं। यहां पर शुभकरण चौधरी को समर्थन देने से जाट समाज को फायदा है। वही जब उनसे सवाल किया गया कि दोनों ही उम्मीदवार जाट जाति से हैं तो क्या आपको समान दूरी बनाकर नहीं रखनी चाहिए थी तो उनका कहना था कि आपकी बात ठीक है लेकिन बृजेंद्र ओला तो विधायक है और शुभकरण चौधरीदो बार चुनाव हारा हुआ है इसलिए इसे समर्थन करने से मेरे समाज को फायदा है। वही हाल ही में नागौर की जनसभा में हनुमान बेनीवाल ने जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील पर बड़ा हमला बोला था। जिसके जवाब में इन्होंने कहा कि 25 साल से मैं जाट महासभा चला रहा हूं मैं समाज सेवा करता हूं और वह अपने हिसाब से चलता है। कहने को तो आदमी कुछ भी कह दे। वही आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ पर भी इसी जनसभा में हनुमान बेनीवाल ने बड़ी टिप्पणी की थी। उसके जवाब में प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील का कहना था कि हमारे समाज का व्यक्ति इतनी बड़ी पोस्ट पर है उन पर कोई टिप्पणी करें तो उससे ज्यादा बेशर्म कोई आदमी हो सकता है क्या ? वही इस अवसर पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को अपना समर्थन देने की बात कहते हुए कहा कि वह यहां से चुनाव जीतेंगे तो क्षेत्र में विकास होगा। इस पर जब उनसे पूछा गया कि पिछले दो चुनाव में भी यहां से भाजपा के सांसद थे तब विकास क्यों नहीं हुआ क्या आप गारंटी लेते हो क्या तो उनका कहना था कि यह बात तो आप उन सांसदों से जाकर पूछिए लेकिन यह व्यक्ति काम करेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, भाजपा नेता केडी बाबर, जाट महासभा जिला अध्यक्ष झुंझुनू उपस्थित रहे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button