चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने बुधवार सवेरे जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में लोकसभा आम चुनाव – 2024 के दौरान बनाए गए मतगणना स्थल व स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा सहित सर्विलांस आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।जितेंद्र कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी को बताया कि मतगणना स्थल पर बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम को सुरक्षित रखे जाने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रथम स्तर पर सीएपीएफ के जवान, द्वितीय स्तर पर आरएसी के जवान एवं तीसरे स्तर पर स्थानीय पुलिस के द्वारा सुरक्षा जाब्ता लगाया गया है।