दूसरे चरण मे 13 सीटों पर कल होगा मतदान
आखिरी चरण में दो केंद्रीय मंत्री व गहलोत के बेटे की सीट दांव पर
जयपुर/चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान समेत पूरे देश में नीरस दिख रहे आम चुनाव को पीएम मोदी की बांसवाड़ा (21 अप्रैल) और टोंक (23 अप्रैल) में हुई रैलियों ने गरमा दिया है। कांग्रेस के घोषणापत्र का हवाला देकर मोदी ने हमला बोला, कहा- कांग्रेस को वोट दिया तो वे आपकी संपत्ति, यहां तक कि मंगलसूत्र भी छीन लेंगे? यही नहीं, आपकी संपत्ति उन लोगों को बांट देंगे, जिनके ज्यादा बच्चे हैं यानी मुसलमानों को। दूसरे चरण की 13 सीटों पर मतदान से पहले पीएम का यह हमला बड़ी वजह मानी जा रही है।
राजस्थान में पहले चरण की 12 सीटों पर मतदान 2019 की तुलना में 6% से अधिक गिरा है। इस गिरावट ने भाजपा के रणनीतिकारों को चिंता में डाल दिया है। इसलिए, भाजपा वोटर्स को बूथ तक पहुंचाने के लिहाज से पीएम ने भाषण का ट्रैक बदला है।भाजपा में गढ़ में कांग्रेस की सेंध की कोशिश; दूसरे चरण की 13 सीटों में से 7 पर भाजपा की स्थिति मजबूत दिख रही है। इनमें चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, झालावाड़, पाली एवं अजमेर हैं। इन 7 सीटों पर भाजपा की मजबूती की वजह यहां लगातार पिछले चुनाव में भारी अंतर से जीत है।चित्तौड़ सीट भाजपा ने 5.76 लाख, भीलवाड़ा 6.12 लाख, राजसमंद 5.51 लाख, अजमेर 4.16 लाख, पाली 4.81 लाख, झालावाड़ 4.53 लाख और उदयपुर सीट 4.37 लाख वोटों के बड़े मार्जिन से जीती थी।केंद्रीय मंत्री गजेंद्र, कैलाश चौधरी व अशोक गहलोत के बेटे वैभव को कड़ी टक्कर; दूसरे चरण की 5 सीटों पर सीधा मुकाबला है। इसमें कोटा से स्पीकर ओम बिरला को प्रहलाद गुंजल से टक्कर मिल रही है। बिरला पिछली बार 2.79 लाख वोटों से जीते थे।जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के सामने कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा हैं। शेखावत ने पिछली बार वैभव को 2.74 लाख वोटों से हराया था। वैभव इस बार जालोर-सिरोही सीट से प्रत्याशी हैं। भाजपा ने लुंबाराम चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने यह सीट 2.61 लाख वोट से जीती थी और लगातार 3 चुनाव जीते देवजी पटेल का टिकट काट दिया।केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर जैसलमेर सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष में हैं। कांग्रेस के उम्मेदाराम और निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी से चुनौती मिल रही है। मौजूदा हालात में कोई भी जीत सकता है। टोंक-सवाई माधोपुर पर कांग्रेस के हरीश मीणा से भाजपा के दो बार के सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया को कड़ी टक्कर मिल रही है।
भाजपा के गढ़… मेवाड़ और हाड़ौती में पिछले दो चुनाव में क्लीन स्वीप किया
जिन 13 सीटों पर चुनाव हैं वहां से दो बार से लगातार मोदी लहर की वजह से भाजपा जीत रही।13 में से 7 सीटों पर भाजपा चार लाख से अधिक और 5 सीटों पर दो लाख से अधिक वोटों से जीती।चित्तौड़गढ़, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, जालोर, कोटा, जोधपुर, अजमेर, झालावाड़ और उदयपुर सीटें भाजपा का गढ़ रही हैं। हालांकि, 2009 में भाजपा को झालावाड़ एवं जालोर सीट ही मिली थी। टोंक-सवाई माधोपुर करीब साढ़े तीन सौ वोटों से हार गई थी।