प्रभारी सचिव डॉ समित शर्मा ने आज झुंझुनू में किया बीडीके अस्पताल का निरिक्षण
शेखावाटी लाइव के सीधे सवाल पर डॉ समित शर्मा को भी आई हसी देखिए क्यों
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के प्रभारी सचिव डॉक्टर समित शर्मा आज झुंझुनू जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल बीडीके अस्पताल का निरीक्षण किया। अपने कम समय में कैसे उम्दा निरीक्षण किया जाता है यह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ समित शर्मा से समझा जा सकता है। आज मीडिया कर्मियों के साथ आम लोगों में भी अस्पताल में इसी की चर्चा रही। डॉक्टर समित शर्मा के द्वारा किये जाने वाले निरिक्षण महज खाना पूर्ति के लिए ही नहीं होते इसकी बानगी एक बार फिर झुंझुनू में देखने को मिली। इस दौरान उन्होंने बहुत कुछ खामियां भी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के सामने उजागर की। अस्पताल के एमसीडी क्लीनिक में उन्होंने अपना बीपी भी चेक करवाया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्टाफ से सवाल किया कि अस्पताल में ऐसे कितने उपकरण हैं जिनमें सरकार का पैसा तो खर्च हो गया हो लेकिन काम में नहीं आ रहे हैं। लेकिन उपस्थित अधिकारियों द्वारा गोलमोल जवाब देने पर। अपने सवाल को ही डॉक्टर समित शर्मा को उन्हें समझाना पड़ा और उन्होंने कहा कि मैंने आपसे पूछा है कितने हैं इसका मतलब संख्या पूछी है इसके बाद में मैं आपसे यह पूछूंगा की कौन-कौन से हैं। लेकिन मौके पर उनको अधिकारी भी जवाब नहीं दे पाए। वही टेबल पर पड़ी हुई एक मशीन के बारे में उन्होंने पूछा कि इसके क्या-क्या पैरामीटर हैं तो मौके पर उपस्थित स्टाफ के साथ पीएमओ भी जबाब नहीं दे पाए। तब उन्होंने कहा कि आपको उपलब्ध मशीन के बारे में ही पता नहीं है तो जो 100 साल पहले उपकरण काम लिए जा रहे थे वही ठीक थे इसका कोई मतलब नहीं है। वही इस निरीक्षण के दौरान ही प्रभारी सचिव शर्मा ने जिला कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुंझुनू राजकुमार डांगी के साथ बंद कमरे में कुछ मिनट तक चर्चा की और फिर से निरीक्षण में जुट गए। वहीं उपस्थित स्टाफ से उन्होंने अस्पताल के आज के और पिछले महीने तक के डाटा भी मांगे। वही विडंबना देखिए कि जिले के प्रभारी सचिव और और वह भी ऐसे तेज तर्रार आईएएस अधिकारी जिनका देश में भी नाम आता है उनके दौरे से पूर्व भी अस्पताल के कर्मचारी कचरा तक साफ नहीं कर पाए और जब ओपीडी भवन के मुख्य गेट तक सचिव पहुंच गए तब आनन फानन में कर्मचारियों ने कचरा साइड में करने का प्रयास किया। मीडिया कर्मियों ने जब कवरेज करना चाहा तो उनके आगे सिक्योरिटी के गार्ड खड़े हो गए। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अस्पताल के यह हालत तो तब हैं जब हाल ही में झुंझुनू जिला कलेक्टर के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी इस अस्पताल का औचक निरीक्षण कर चुके हैं और आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान कर चुके हैं। अस्पताल के निरीक्षण के बाद प्रभारी सचिव डॉक्टर समित शर्मा ने मीडिया से भी लंबी बातचीत की सुनिए उन्होंने क्या कहा