व्यक्तिगत रंजिश के चलते शराब के ठेके पर फायरिंग की थी योजना
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी में सुचना मिली थी की कुछ संदिग्ध व्यक्ति जिनके पास हथियार है वे पिलानी में एक जगह रुके हुए थे जिसके बाद जिला स्पेशल टीम व पिलानी थाना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पिलानी में बेरी रोड़ राजपुरा मोहल्ला से 3 व्यक्ति हर्ष, चंदन और राहुल उर्फ़ बाबा को डिटेन् किया गया जिनके पास एक देशी कट्टा, एक पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस जब्त किया गया, तीनो युवकों से कड़ी पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की छापड़ा निवासी सतीश सिंह ने ये हतियार दिलवाये थे। सतीश सिंह की अपने परिवार वाले पिंटू और उम्मेद सिंह से व्यक्तिगत रंजिश थी ये दोनों शराब ठेके का संचालन करते है। सतीश सिंह पिंटू और उम्मेद सिंह पर फायरइंग करवाना चाहता था। जिसके लिए तीन युवकों को हायर किया था। पुलिस इनका पीछा करते हुए जयपुर तक भी गई फिर इन्हे पिलानी में पकड़ लिया गया। पुलिस ने सतीश के कब्जे से भी एक पिस्टल मय मैगजीन और 13 कारतूस बरामद किए गए। झुंझुनू एसपी ने जानकारी देते हुए बताया की इनका आपस में लेन् देन का मामला था जिसके चलते इस पूरी वारदात की प्लानिंग की गई थी लेकिन पुलिस ने सुचना पर कार्रवाई करते हुए इनकी योजना को विफल कर दिया। साथ ही भारी मात्रा में इनसे यह हथियार भी बरमाद किए गए।