चिकित्साचुरूताजा खबर

डीएसपी मिनाक्षी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम ने चलाया अभियान

खाद्य सुरक्षा टीम ने लिये वस्तुओं के सैम्पल

चिकित्सा विभाग की टीम ने तारानगर में की कार्रवाई

तारानगर, [सुभाष प्रजापत ] शुद्ध आहार- मिलावट पर वार‘ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा व चिकित्सा विभाग की टीम ने तारानगर में बस स्टेण्ड व मुख्य बाजार मे गोलगप्पे, मिठाई की दुकान व मसालो की दुकान से नमूने संगृहीत किए। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यनारायन प्रजापत ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत आ रही थी की गोलगप्पे के पानी मे स्वाद बढ़ाने के लिए सेहत के लिए हानिकारक केमिकल मिलाये जा रहे हैं इस के सत्यापन के लिए सोमवार खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया, ने मय टीम के बस स्टेण्ड पर स्थित गोलगप्पे के ठेलो से, मिठाई की व मसाले की दुकानों से सेम्पल लिए सभी सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर खाद्य प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान व्यापारियों को खाद्य वस्तुओं को ढककर, स्वच्छ रखने के लिए पाबंद किया गया तथा खाद्य लाइसेंस को प्रतिष्ठान में प्रदर्शित करने की हिदायत दी गई। टीम के साथ डीएसपी मिनाक्षी स्वयं भी मय जाप्ता साथ रही। वहीं कार्यवाही की खबर मिलते ही बाजार मे हड़कंप मच गया व कुछ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिये तथा कार्यवाही को रुकवाने के लिये कुछ रसुखदार व्यापारियों ने राजनितिक दवाब डलवाने की भी कोशिश की।

Related Articles

Back to top button