झुंझुनूताजा खबर

बगड़ में महात्मा ज्योतिबा फुले की 128 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित

महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के तत्वावधान में महात्मा फुले की 128 पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री ने की। पीरामल बालिका स्कूल की प्रधानाचार्य डाॅ इन्दु सैनी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थी। अध्यक्षता करते हुए मंच अध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री ने कहा कि महात्मा फुले दलितों,शोषितों,निराश्रितो के मसीहा तथा अभावग्रस्त लोगों की सेवा मे तत्पर रहते हुए सदैव समाजोत्थान के लिए कृतसंकल्पित रहे। भारतीय जाति व्यवस्था, महिला उत्थान, छूआछूत का खात्मा करने और विशेष रूप से नारी के सूत्रधार व प्रणेता थे वर्तमान में महात्मा जी के सिद्धांत सामाजिक क्षेत्र में उपयोगी और सार्थक है। हमें भी फुले के बताये मार्ग का अनुसरण करते हुए निर्धन और बेसहारा की सेवा में संलग्न रहना चाहिए। मंच संरक्षक सतीश सैनी ने स्वागत भाषण द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। मंच सह कोषाध्यक्ष राधेश्याम सैनी ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रोहिताश्व सैनी, कोषाध्यक्ष राजेश सैनी, मीडिया सह प्रभारी दिनेश कायस्थपुरा,इंजिनीयर मुकेश सैनी,इंजिनीयर रवि सैनी,पार्षद सुरेश सैनी,जितेन्द्र सैनी,पुरुषोत्तम सैनी,रघुवीर सैनी,भाजपा युवा नगर अध्यक्ष निर्मल सैनी, उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, बंटी सैनी, श्री श्याम आॅफसैट के राकेश तंवर, रामगोपाल सैनी अशोकनगर, अध्यापक बुद्धराम सैनी, विक्रम सैनी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button