झुंझुनूताजा खबर

आबूसर में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ

राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को ग्रामीण हाट, आबूसर (झुन्झुनूं) में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिला कल€टर दिनेश कुमार ने किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कले€टर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आने वाली पीढियों को राजस्थान दिवस की महत्ता का पता लगता है और हमारी संस्कृति से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने उद्योग केन्द्र की प्रशंसा करते हुए प्रदर्शनी जैसे आयोजनों के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति सुदेश अहलावत ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी.बुनकर, विश्म्भर पूनियां एवं आबूसर सरपंच रणवीरसिंह उपस्थित रहे। हस्तशिल्प प्रदर्शनी में वूडन हैण्डीक्राफ्ट, लाख की चूड़ी, चर्मशिल्प, सोफ्ट टॉयज, लोहे के हस्तशिल्प, आर्टीफिसियल ज्वैलरी, कपड़े के कलात्मक आइटम्स, सत्यम शिवम सुन्दर संस्था नूआं द्वारा गठित पावना, टेवटिया, पायजेब आदि की स्टालें लगाई गई। प्रदर्शनी के दौरान सहायता समूह द्वारा भी उनके द्वारा निर्मित शिल्प की स्टाल्स लगाई गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button