ताजा खबरसीकर

सीकर में राजस्थान दिवस विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत बुधवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के सूचना केन्द्र में जिला प्रमुख अपर्णा रोलन एवं सीकर विधायक रतन लाल जलधारी ने राजस्थान दिवस विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
जिला प्रमुख ने कहा कि प्रदर्शनी आमजन के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। प्रदर्शनी में जिले की विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं, स्वास्थ्य दल आपके द्वार, महिला अधिकारिता, मुख्यमंत्री शहरी कल्याण योजना, अन्नपूर्णा रसोई योजना, किसानों के हित में बढ़ते कदम, किसानों को मिला संबल, चना व सरसों की खरीद सहित, खाद्य, विद्युत, उद्योग, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, पंचायती राज व्यवस्था, राजस्थान में पंचायती राज, स्वच्छ भारत मिशन, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को फ्लेक्सी बोर्ड के माध्यम से दिग्दर्शित किया गया है।
विधायक जलधारी ने कहा कि राजस्थान दिवस पर लगी विकास प्रदर्शनी से ऎसा महसूस हो रहा है कि जिले में विकास कार्यों की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी को देख कर आम लोग लाभान्वित होंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर जयप्रकाश ने कहा कि प्रदर्शनी कार्यालय समय में आमजन के लिए 30 मार्च तक निःशुल्क अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुपम कायल,उपखण्ड अधिकारी जूही भार्गव, साहित्यकार महावीर पुरोहित, रोजगार अधिकारी चैनसिंह शेखावत, कृषि, नगर परिषद, जिला परिषद आदि विभागों के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button