ताजा खबरसीकर

सीकर में होंगे भक्ति संगीत संध्या व मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम

राजस्थान दिवस समारोह 2018 मनाये जाने की व्यवस्था एवं जिले की उपलब्धियों की प्रदर्शनी, भक्ति संगीत संध्या व मनोहारी सास्कृतिक के संबंध में बुधवार को नोडल अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी जूही भार्गव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी शहर वासियों से आग्रह किया है कि 29 मार्च को देवीपुरा बालाजी मंदिर में भक्ति संगीत संध्या व 30 मार्च को रामलीला मैदान में होने वाले मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए अधिक से अधिक तादाद में आकर समारोह की शोभा बढ़ायें। भक्ति संगीत संध्या देवीपुरा बालाजी मंदिर समिति द्वारा मंच आदि की व्यवस्थाएं की जाएगी तथा सास्कृतिक कार्यक्रम सांस्कृतिक मण्डल समिति को व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारी को कार्यक्रम में सभी जगहों पर टैन्ट, पानी, माईक,कुर्सियां आदि की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर जय प्रकाश ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि 30 मार्च को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में निजी शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं एवं समूहों को चिन्हित कर कार्यक्रम आयोजित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिक, विद्यालयों के विद्यार्थियों, प्रतिष्ठित नागरिक, सामाजिक संस्थाएं आदि समारोह में आऎंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की शिक्षण संस्थाओं एवं प्रस्तुती देने वाली पार्टियों से सम्पर्क कर लिया गया है। कार्यक्रम में बगड़िया बीएड कॉलेज, गोयनका पब्लिक स्कूल लक्ष्मणगढ़, विद्याधर एण्ड पार्टी फतेहपुर, दांतारामगढ पार्टी, सेंट मैरी स्कूल सीकर,मनोज पांडे, राउमावि बजाज रोड़, राबाउमाविद्यालय सीकर एवं राउमाविद्यालय पलथाना द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाऎंगे साथ ही एक कठपूतली कार्यक्रम की प्रस्तुती होगी।
सहायक नोडल अधिकारी राकेश लाटा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रस्तुती देने वाली पार्टियों को समृति चिन्ह भेट किये जायेंगे । पर्यटन अधिकारी आनन्द भारद्वाज ने बताया कि 29 मार्च को संभाग स्तर जनपथ पर जिले की झांकियां निकाली जाऎगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button