झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आज सोमवार को आदर्श आचार संहिता की पालना एवं चुनाव प्रक्रिया के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन जिला कलेक्टर द्वारा किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने लोक सभा आम चुनाव के निर्वाचन कार्यक्रम, आदर्श आचार संहिता की पालना, कानून व्यवस्था बनाए रखने, प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले प्रचार प्रसार, रैली, वाहनों के उपयोग के सम्बन्ध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना की जाएगी जो राजनीतिक दल इसका पालन नहीं करेंगे उनके लिए निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी। चुनाव कार्य में वाहनों इत्यादि की अनुमति के लिए सुविधा एप से अनुमति प्राप्त की जा सकती है अनुमति के अलावा कोई भी वाहन प्रचार करता पाया जाता है तो उसे सीज कर दिया जाएगा। वहीं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रचार-प्रसार में किसी भी प्रकार का प्रलोभन न देने के लिए भी आगाह किया। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी की अधिकतम राशि खर्च करने की सीमा 70 लाख निर्धारित की गई है साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी पार्टी के स्टार प्रचारक जब प्रचार के लिए रैली करने के लिए आते हैं तो वह अपने राजनीतिक दल के पक्ष में मतदान करने की अपील कर सकते हैं लेकिन यदि किसी भी प्रत्याशी के साथ उन्होंने मंच साझा किया या संबोधन के दौरान उसका नाम लिया तो संपूर्ण रैली का खर्चा प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जाएगा। किसी व्यक्ति का फर्जी मतदान उसके पहुंचने से पहले हो जाता है तो उसे टेंडर बोट के अंतर्गत वोटिंग करवाई जाएगी। वहीं जिला कलेक्टर ने सीविजिल ऎप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप इस ऐप का इस्तेमाल आचार सहित के उलंघन की शिकायत के लिए फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते है। आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत व अन्य जानकारी के लिए एक दूरभाष नंबर भी 1950 भी शुरू किया गया है। उन्होंने निर्वाचन विभाग के सुविधा पोर्टल के बारे में बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार प्रसार करने हेतु की जाने वाली सभा रैली, लाउडस्पीकर, वाहन आदि की अनुमति के लिए यह सुविधा पोर्टल बनाया गया है इसके माध्यम से ऑनलाइन अनुमति प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी सहित अनेक मीडिया कर्मी उपस्थित थे।