जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि लोकसभा आम चुनाव, 2019 की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जा रही है। प्रशासन स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नायक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा आम चुनाव, 2019 के संदर्भ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रविवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता के साथ ही जिले में धारा-144 तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। आदर्श आचरण संहिता की अक्षरशः पालना के तहत जिले में सार्वजनिक स्थानों से सरकारी प्रचार-प्रसार के होर्डिंग्स, बैनर्स एवं पोस्टर्स हटाए जा रहे हैं। सक्षम अधिकारी की बिना पूर्वानुमति के सभा, रैली एवं ध्वनि प्रसारण यंत्रों पर प्रतिबंध रहेगा। चुनाव प्रयोजन से स्थानांतरित कार्मिकों के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी अब कार्यग्रहण नहीं कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों के लिए चलाए गए संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद चूरू लोकसभा क्षेत्र में 10 लाख 49 हजार 440 पुरूष एवं 9 लाख 52 हजार 275 महिला मतदाताओं सहित कुल मतदाताओं की संख्या 20 लाख एक हजार 715 है। चूरू जिले में मुख्य 1562 पोलिंग बूथों के अलावा 15 ऑक्जिलरी बूथ प्रस्तावित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता द्वारा निर्वाचन विभाग के टोल फ्री नम्बर 1950 पर कॉल करके अथवा निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर विजिट करके अथवा अपने बीएलओ के पास जाकर नवीन मतदाता मतदाता सूची में अपने नाम जुड़ने की जानकारी ली जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में मतदाताओं को आवश्यक तौर पर मतदान करने की दिशा में जागरुक करने के लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक ईवीएम वीवीपैट मशीन से जुड़ी रहेगी, जिसके जरिए मतदाता को अपने द्वारा किए गए मतदान के सही होने के संबंध में जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि पेड न्यूज पर मॉनीटरिंग के लिए जिला स्तरीय एमसीएमसी एवं विज्ञापनों के अधिप्रमाणन के लिए कमेटी गठित की गई है। उन्होंने पेड न्यूज पर नियंत्रण एवं मतदाता जागरुकता के लिए मीडियाकर्मियों से सहयोग की अपील की।
-लोकसभा आम चुनाव, 2019 निर्वाचन कार्यक्रम – जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव, 2019 निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 10 अप्रैल, 2019 को नोटिफिकेशन के साथ ही अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा 18 अप्रैल, 2019 तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इसी प्रकार 20 अप्रैल, 2019 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसके बाद 22 अप्रैल, 2019 तक नाम निर्देशन वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 6 मई, 2019 को होगा। चुनाव आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 मई 2019 को मतगणना होगी। 27 मई, 2019 को निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने तक आचार संहिता लागू रहेगी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों निर्वाचन कार्य प्रणाली के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम रामरतन सौंकरिया, पीआरओ कुमार अजय सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी एवं मीडियाकर्मी मौजूद थे।