लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक मशीनरी की कवायद तेज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर संदेश नायक ने रविवार शाम उपखंड अधिकारियों, नगर निकाय अधिकारियों एवं निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वही लोकसभा चुनाव की घोषणा के तत्काल बाद जिले में आदर्श आचार संहिता की पालना के सिलसिले में होर्डिंग, पोस्टर एवं प्रचार सामग्री हटाई गई। चूरू कमिश्नर बीएल सोनी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट, धर्मस्तूप, रेल्वे स्टेशन सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, मार्गों से प्रचार सामग्री हटाई गई है तथा देर रात तक यह कार्यवाही जारी थी।