रतन शहर स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल ने हर बार की तरह इस बार भी 10 वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देकर अपना दबदबा कायम रखा है। स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। जिनमे आदित्य गर्वा पुत्र सज्जन गर्वा( इस्लामपुर)- 91.67 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} ,कोमल सैनी पुत्री राकेश सैनी ( इस्लामपुर)-91.17{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}, टीना सैनी पुत्री पवन कुमार( इस्लामपुर)-91.17{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} ,दीपांशु शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा( रतन शहर)- 90.67 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}, सबीना बानो पुत्री अब्दुल गनी (माखर)-90.50 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} ने अपने संस्थान की परम्परा को कायम रखा है। विद्यालय के 6 छात्र-छात्राओं ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक अर्जित किए है । संस्थान के निदेशक महेश वर्मा व सचिव दीपक वर्मा ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को शुभकामनाये प्रेषित की है।