आईआईटी-जेईई द्वारा घोषित रिजल्ट में पालवास रोड़, स्थित आईआईटी-जेईई एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी, सीकर ने शेखावाटी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है। पीसीपी के सुशील विश्नोई कक्षा 12वीं के साथ अखिल भारतीय स्तर पर सामान्य वर्ग में 631 वीं रैंक के साथ शेखावाटी टॉपर रहा है। यहीं नहीं सुशील ने कक्षा 12 वीं सीबीएसई में 95.60 प्रतिशत अंक बनाकर दोहरी सफलता हासिल की है। सुशील बेहद सामान्य परिवार से है। सुशील की माताजी सुमन देवी ने सिलाई कर उसे पढ़ाया है। पीसीपी के 13 विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय स्तर पर सामान्य एवं ओबीसी वर्ग में टॉप 1000 एवं एससी-एसटी वर्ग में टॉप 500 में रैंक हासिल की है। पीसीपी टारगेट कोर्स के सोमू प्रजापति ने अखिल भारतीय स्तर पर ओबीसी वर्ग में 97वीं रैंक हासिल की है। रिंकुश मीणा ने कक्षा 12वीं के साथ ही एसटी वर्ग में 52वीं रैंक, अनमोल चौधरी ने ओबीसी वर्ग में 12वीं के साथ 503वीं रैंक, हिमांशु चौधरी ने 611 वीं रैंक, लखन कुमार ने 783 वीं रैंक, सोहिल यादव ने 880 वीं रैंक, मनीष बांगड़वा ने 12 वीं के साथ 881 वीं रैंक, सोहिल लाम्बा ने 917वीं रैंक, सुभाष चन्द्र ने एसटी वर्ग में 12वीं के साथ 194 वीं रैंक, विपिन मीणा ने 12 वीं के साथ 287वीं रैंक, अंकुश मीणा ने 327वीं रैंक, सत्यम वर्मा ने 12वीं के साथ एससी वर्ग में 482 वीं रैंक हासिल की है। विद्यार्थियों की भारी सफलता पर पीसीपी में उत्सव का माहौल रहा। सफल विद्यार्थियों का माल्यार्पण, साफा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। शानदार आतिशबाजी की गयी। डीजे की धुन पर देर शाम तक डांस कर विद्यार्थियों ने खुशी का इजहार किया।