झुंझुनूताजा खबर

आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज आर पार के मुड में, मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा का करेगें विरोध

खेतड़ीनगर [ कृष्ण कुमार गाँधी ] आरक्षण की मांग को लकर गुर्जर समाज आर या पार के मुड में नजर आ रहा है। शनिवार को युवा गुर्जर महापंचायत जिलाध्यक्ष रविन्द्र फौजी के नेतृत्व में खेतड़ी नगर की गुर्जर धर्मशाला में बैठक का आयोजन कर समाज के प्रबुद्धजनों ने 18 सितंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री की खेतड़ी विधानसभा में पधारने वाली गौरव यात्रा का विरोध करने का निर्णय लिया है। बैठक के मुख्य अतिथि गुर्जर महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गुर्जर थे, विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष हनुमान गुर्जर व जयपुर संभाग अध्यक्ष शिवा खटाणा थे। समारोह की अध्यक्षता प्रभुसिंह राजोता ने की। समारोह के शुरूआत में गुर्जर आंदोलन के दौरान मारे गए समाज के 72 शहीदों को श्रद्धांजली दी गई वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी सरकारे समाज के साथ छलावा करती है जब तक समाज के 5 प्रतिशत आरक्षण व ओबीसी वर्गीकरण का समाधान नही होगा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निर्देशन में हमारा आंदोलन जारी रहेगा इसके विरोध में समाज के सभी लोगों ने एक स्वर में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की आगामी गौरव यात्रा का क्षेत्र में पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा। इस दौरान समाज के युवाओं ने भी अपने ओजस्वी भाषणों से सभा को संबोधित किया। बैठक में रैबारी व बनजारा समाज के युवकों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष योगेश गुर्जर, बुद्धराम गुर्जरवास, भीम गुर्जर, समाजसेवी ख्यालीराम, राजेश गुर्जर नांगल, जीता रैबारी, सुरेन्द्र बनजारा सहित समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button