भोजलाई बास से आई महिलाओं ने
सुजानगढ़, भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज आयुक्त के सीट पर नहीं मिलने के चलते कुर्सी को ही चुनरी ओढ़ा दी और श्रंृगार का सामान उनकी टेबल पर रख दिया। दरअसल भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर, मंडल भाजपा के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए शहर की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए कार्यकर्ताओं ने आवाज बुलंद की और नगरपरिषद के बाहर नारेबाजी की। नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यकर्ता जब नगरपरिषद कार्यालय के अंदर गये तो वहां आयुक्त बसंत कुमार सैनी सीट पर नहीं मिले। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने लेखाकार भंवरलाल को ज्ञापन सौंपा और आयुक्त का केबिन खोलकर नारेबाजी करने लगे। उसके बाद भोजलाई बास से आई महिलाओं ने आयुक्त महोदय की कुर्सी को चुनरी ओढ़ाई और श्रृंगार का सामान उनकी टेबल पर रख दिया। कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक आयुक्त के केबिन में नारेबाजी की। उसके बाद सभी उपखंड कार्यालय चले गये, जहां पर कुछ देर के लिए धरना देते हुए नारेबाजी की और उपखंड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपकर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने, आवारा पशुओं से शहर को मुक्त करने, टूटी हुई समस्त सडक़ों को ठीक किये जाने, खराब पड़ी लाईट्स को ठीक किये जाने सहित अनेक जन समस्याओं का समाधान किये जाने की मांग की।