लियो क्लब सीकर ने
सीकर, लियो क्लब सीकर द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिपराली रोड सीकर में पढ़ने वाली कक्षा 8 से 10 वीं क्लास की बालिकाओं को गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि उनको गलत तरीके से स्पर्श करता है तो वह अपने माता-पिता वह अपने अध्यापकों को बताएं| क्लब अध्यक्षा लियो मेघा अग्रवाल ने बताया कि लियो क्लब सीकर ने अपनी नई मुहिम सुकन्या सुरक्षा समाधान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया| ताकि भविष्य में बच्चियों के साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो कार्यक्रम संयोजक लियो पूजा चौधरी ने बताया कि इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए लियो क्लब सीकर समय-समय पर सीकर में स्थित अन्य स्कूलों में गुड टच व बैड टच से संबंधित जानकारियां देते रहेंगे| इस कार्यक्रम में लियो आई.पी.डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो सज्जन अग्रवाल क्लब सचिव लियो अंकुश भार्गव,लियो रिशु काबरा,लियो तान्या वर्मा,लियो मीनाक्षी गौड़,लियो सुमित गौड़,लियो प्रियंका शर्मा,लियो राहुल बियानी,लियो सौरभ काबरा आदि सदस्य मौजूद थे|