जिले में प्री मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी के लिये कोटा, जयपुर और सीकर जाने की जरूर नहीं है क्योंकि वहीं क्वालिटी एजुकेशन तैयारी जिला मुख्यालय के भारत टावर स्थित बायोम क्लासेज में मिल सकेगी। यह बात नगर परिषद सभापति सुदेश अहलावत ने रविवार को बायोम क्लासेज के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने बताया कि जिले में कई वर्षों से ऐसे संस्थान की जरूरत थी जो कोटा, जयपुर के समान क्वालिटी युक्त तैयारी क्लासेज उपलब्ध करा सके परन्तु ऐसा नहीं हो पा रहा था आज बायोम कैरियर क्लासेज ने यह काम किया है। संस्थान ने प्री मेडिकल टेस्ट की गुणवत्तापूर्ण तैयारी करवाने के लिये मात्र 75 सीट्स का प्रावधान किया है ताकि संस्था श्रेष्ट परिणाम दे सके। साथ ही किसी प्रकार की कोई स्कॉलरशिप की व्यवस्था नहीं की गई। संस्था सिर्फ परिणाम पर ध्यान देगी। इस अवसर पर चंचलनाथ टीले के महंत ओम नाथ जी महाराज, कमरूदीन शाह की दरगाह के गदीनसीन एजाज नबी खान, बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजीव सिंह, जिला मंत्री राजेश बाबल, समाजसेवी शिवकरण जानू, पूर्व विधायक मूलसिंह शेखावत आदि अतिथियों ने सरस्वती पूजन कर, फीता काटकर संस्था का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने शहर और जिले में संस्थान की आवश्यकता होने और गुणवत्तापूर्ण संस्थान का संचालन शुरू करने पर संचालन मंडल को बधाई दी। अतिथियों ने संस्थान की लोकेशन, पढ़ाई की सुविधाओं, आधुनिक तकनीक युक्त संसाधनों को देखकर खुशी जताई। इस अवसर पर जिले के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मूलचंद झाझडिय़ा ने किया।