आजादी के अमृत महोत्सव के तहत
खेतड़ी(विजेन्द्र शर्मा)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेतड़ी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा रैली निकाली गई। नगर मंत्री रौनक शर्मा ने बताया कि गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर 101 फीट लंबे तिरंगे के साथ खेतड़ी के प्रमुख मार्गो से होते हुए तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में मुख्य अतिथि के रूप में आत्मानिष्ठानंद जी व मुख्य वक्ता के रूप में एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व झुंझुनू विभाग संगठन मंत्री समशेर सिंह उपस्थित रहे। तिरंगा रैली विवेकानंद महाविद्यालय से शुरू होकर अजीत विवेक संग्रहालय में स्वामी विवेकानंद को पुष्प अर्पित करने के साथ समाप्त हुई।आत्मा निष्ठानंद जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में युवाओं को अपनी भूमिका को पहचानने की आवश्यकता है और राष्ट्र के उत्थान में सक्रिय रुप से अपना योगदान देकर पुनः इस भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प करके राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व विभाग संगठन मंत्री समशेर सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के साथ ही परिषद ने देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है।विभाग संयोजक संजय गुर्जर ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को समझना होगा तभी यह पुण्य भूमि भारत पुनः विश्व गुरु बन सकेगी।इस मौके अंतरिक्ष सैनी, इकाई अध्यक्ष राजवीर,दीपेंद्र,संजय सुरोलिया दिव्या,निशा, मनीषा, सुनील गुर्जर, डॉ. पारस वर्मा, सचिन, रामवीर ,अमित,संजय जिंदर,अनिल, सुरेंद्र,योगेश,कृष्ण,सुमेर, भरत,सुरेश,विकास,गौतम समेत एबीवीपी के कार्यकर्ता एवं सैकड़ों युवा उपस्थित रहे ।