झुंझुनूताजा खबरराजनीति

शौर्यचक्र विजेता के समर्थन में उदयपुरवाटी क्षेत्र के गांवों से उठी मांग

उदयपुरवाटी में मरुसेना के आह्वान पर मुख्यमंत्री के नाम ग्राम पंचायतों में दिए ज्ञापन

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र में मरुसेना के आव्हान पर गणतंत्र दिवस के मौके पर बेरोजगारों की मांगों को लेकर अनशन पर बैठे शौर्यचक्र विजेता विकास जाखड़ के समर्थन में उदयपुरवाटी के अनेकों गांवों में मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौपे गए। मरुसेना के प्रदेशाध्यक्ष जयंत मूंड ने प्रेस नोट के जरिये बताया कि गणतंत्र दिवस पर अनेकों ग्राम मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौपे गए। मूंड ने बताया कि सिंगनोर, भोड़की, धमोरा, नांगल, रघुनाथपुरा, गुढागोड़जी, टीटनवाड़, मझाऊ, बजावा, उबली का बालाजी, खींवासर सहित गांवों में ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केंद्रों पर ज्ञापन दिए गए। सरकार को ज्ञापन देकर अवगत करवाया है कि जिले का नोजवान इस अन्याय के खिलाफ खड़ा हो गया है,समय रहते सरकार इस मामले को संज्ञान में लें अन्यथा युवाओं का आक्रोश अब सड़कों पर देखने को मिलेगा। फरवरी से विधानसभा सत्र शुरु होगा तब तक विकास जाखड़ की मांगे सरकार नहीं मानेगी तो प्रदेशभर से युवाओं का आक्रोश देखने को मिलेगा। जिलेभर में नेताओं का घेराव किया जाएगा साथ ही विधानसभा वार इनके खिलाफ आक्रोश रैलियाँ की जाएगी।

Related Articles

Back to top button