एसडीएम राजेश मीणा व तहसीलदार विपुल चौधरी ने किया ध्वजारोहण
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] 73 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में दांतारामगढ़ के राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। एसडीएम राजेश मीणा तहसीलदार विपुल चौधरी एवं थाना अधिकारी हिम्मत सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपखंड प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपखंड के 6 पत्रकारों सहित कुल 70 लोगों को उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया। विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक एवं देश भक्ति प्रस्तुतियां दी गई। खाचरियावास की एनसीसी कैडेट टीम द्वारा परेड निकालकर तिरंगे को सलामी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम राजेश मीणा ने कहा कि राष्ट्र के तीन पर्व 15 अगस्त, 26 जनवरी और महात्मा गांधी जयंती हमें हमारे देश की अखंडता एकता और बलिदान की प्रेरणा देती है इसलिए हमें हमेशा देश के लिए शहीद हुए शहीदों को याद रखना चाहिए और सदा उनका मान सम्मान करना चाहिए। इसके साथ ही दांतारामगढ़ के पुलिस थाने में हिम्मत सिंह ने झंडारोहण किया और क्षेत्र के समस्त सरकारी व निजी संस्थानों में संस्था अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया।