ताजा खबरसीकर

एबीवीपी ने किया यूथ आइकन विजय हिंद जालिमपुरा का स्वागत

सीकर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को सीकर में यूथ आइकन विजय हिंद जालिमपुरा का स्वागत किया गया। राजकीय विधि महाविद्यालय सीकर छात्रसंघ अध्यक्ष नवदीप सिंह जाटोलिया ने बताया कि विधि महाविद्यालय एलएलएम के छात्र अधिवक्ता विजय हिंद को देश के सबसे बड़ा युवा नागरिक सम्मान (राष्ट्रीय युवा पुरस्कार) प्राप्त कर पहली बार महाविद्यालय में आने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा साफा, माला, शॉल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।

इस मौके पर मोहन गुर्जर, श्रीपाल छब्बरवाल, अशोक राड़, विजय मांडिया, पूनम, इकाई अध्यक्ष विनय रूलानियां, महाविद्यालय महासचिव विशाल शर्मा, लक्ष्मी दाधीच, विवेक चितलांगिया, गरिमा, ममता, भरत शर्मा, संदीप शर्मा, ममता थालौड़, रिंकल, अशोक, कमलेश, पिंकी, शर्मिला, नवीन, प्रकाश, राजेश, निरंजन, ज्योति, महेश, मुकेश, सिद्धांत आदि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। गौरतलब है कि छात्र अधिवक्ता विजय हिंद जालिमपुरा गत 12 वर्षों से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट और सराहनीय सामाजिक सरोकारों जैसे प्रकृति संरक्षण, शिक्षा, चिकित्सा, रक्षा, नशा उन्मूलन, रक्तदान, अंगदान, महिला सशक्तिकरण, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कोविड महामारी में जरूरतमंद और अभावग्रस्त लोगों को बेशुमार सहायता, शहीद सैनिक और वीरांगनाओं के लिए निस्वार्थ भाव के कार्य अनवरत कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button