झुंझुनू, जयपुर में आंदोलन कर अपनी बात रख रहे चिकित्सकों पर लाठीचार्ज की अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ घोर निंदा की है । अरिस्दा प्रवक्ता डॉ कैलाश राहड़ ने बताया कि पुलिस प्रशासन के इस कृत्य के विरोध में अरिस्दा राज्य कोर कमेटी के निर्णयानुसार अरिस्दा अध्यक्ष डॉ अजय चौधरी के आदेशानुसार अरिस्दा संघ झुनझुनू के अध्यक्ष डॉ एस ए जब्बार व महासचिव डॉ राजेन्द्र ढाका के नेतृत्व में आज 21 मार्च को झुनझुनू के सभी राजकीय चिकित्सालयों में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक दो घंटे के लिए “पेन डाउन” कर कार्यबहिष्कार किया गया। साथ ही झुनझुनू ज़िले के सभी अरिस्दीयन आज अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस का बहिष्कार कर चिकित्सक समुदाय की आवाज़ को और बुलंद की। इस अवसर पर डॉ S.A. जब्बार,डॉ राजेंद्र ढाका, डॉ अनिता गुप्ता , डॉ श्रीराम दुलड़,डॉ राजेंद्र गजराज , डॉ बंसीधर झाझडिया , डॉ राजेंद्र पायल , डॉ जगदेव सिंह, डॉ कैलाश राहड़ ,डॉ अनिल अग्रवाल , डॉ सुजाता, डॉ सलीम , डॉ सारिका मोदी,डॉ पूनम , डॉ प्रतिभा, डॉ राहुल , डॉ प्रमोद , डॉ सुशील , डॉ संजय , डॉ सुनील, डॉ प्रियंका, डॉ रामस्वरूप,डॉ अजय ढाका,डॉ प्यारेलाल ,डॉ इकराज,डॉ अनीश ,डॉ मारूफ,डॉ गौरव,डॉ दुष्यंत,डॉ जावेद,डॉ श्यामलाल,डॉ संदीप पचार आदि उपस्थित रहे।