चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि 13. अगस्त 2024 को हरिराम पुनियां हाल निवासी वार्ड नं.02 चूरु ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13-अगस्त-2024 को वह और उसकी पत्नि पुराने घर पर आये, जिसमें कोई नही रहता है। लगभग 7 बजे सुबह मकान को देखा तो उसमें मैन गेट का ताला टूटा हुआ था और अन्दर के कमरों में रखा सामान बिखरा हुआ था। जिसमें एक बडा सन्दुक का ताला टूटा हुआ एक छोटी सन्दुक का ताला टूटा हुआ और भी कमरों के अन्दर रखा सामान बिखरा व ताले टुटे हुये थे। जिसमें हमारे सोने व चांदी के सामान एक तागडी चांदी की, 2 कडले चांदी के, 1 सोने का सीट का बोरला, एक जोडी चांदी की पायजेब, चार सोने की बिन्टी और छोटे मोटे चांदी सोने का सामान चोर कर के ले गये। रिपोर्ट पर राजेश कुमार सउनि द्वारा जांच शुरु की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबीर के जरिये आसुचना जुटाई गई व चोरी की घटना को अंजाम देने में संदिग्ध प्रतीत हो रहे मोहम्मद समीर को दस्तयाब किया गया। दौराने पुछताछ संदिग्ध मोहम्मद समीर लीलगर उम्र 20 साल निवासी वार्ड नम्बर 3 भूतियाबास चूरू द्वारा चोरी की घटना कबुल करने पर बाद गिरफतार किया गया। आरोपी मोहम्मद समीर से अनुसंधान जारी है।