अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] मंगलवार को उपखंड अधिकारी श्रीमाधोपुर द्वारा दक्ष ई मित्र कियोस्क विजय कुमार कुमावत, कियोस्क कोड – के 111210145 मूंडरू का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ई मित्र पर कई अनियमितताएं पाई गई। ई मित्र संचालक द्वारा कियोस्क पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं पाई गई व सर्विस प्रदाय रजिस्टर का संधारण नहीं पाया गया तथा निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि वसूलते पाया गया। जिस पर ई मित्र कियोस्क पर ₹5000 का जुर्माना लगाया गया । कियोस्क संचालक को कियोस्क पर रेट लिस्ट, बैनर लगाने, सर्विस प्रदाय रजिस्टर संधारण करने तथा भविष्य में निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि नहीं वसूलने बाबत पाबंद भी किया गया। ई मित्र संचालक को निर्देशित किया गया कि यदि भविष्य में ऐसा पाया जाता है तो ई मित्र का लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी। श्रीमाधोपुर उपखण्ड अधिकारी ने चेताया कि अन्य ई मित्र कियोस्क का भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाकर कार्यवाही की जावेगी।