नगर परिषद आयुक्त शैलेष खैरवा ने बताया
झुंझुनूं, नगर परिषद आयुक्त शैलेष खैरवा ने बताया कि कुछ लोग नगर परिषद कार्यालय में अन्य आवेदकों की पत्रावलियों (विशेषतया पट्टा, भू-उपयोग परिवर्तन, निर्माण स्वीकृति आदि) के निस्तारण हेतु चक्कर काटते हैं। ये लोग आवेदकों को विभिन्न प्रकार से झांसा देने और गुमराह करने का प्रयास करते हैं। वर्तमान में प्रशासन शहरों के संग अभियान के चलते कार्यालय में कार्य आधिक्य की वजह से कई बार पत्रावलियों के निस्तारण में विलम्ब हो जाता है। इस विलम्ब का ये तथाकथित बिचौलिये गलत इस्तेमाल करके आवेदकों को गुमराह करके उन्हें ठग लेते हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अनुरोध है किया है कि ऐसे लोगों के झांसे में ना आये। अपने विधिसम्मत कार्य करवाना आपका अधिकार है और उन्हें पारदर्शिता के साथ करना हमारी डयूटी है। उन्होंने बताया कि भविष्य में नगर परिषद कार्यालय के विभिन्न अनुभागों में अन्य आवेदकों की पत्रावलियो के संबंध में चक्कर लगाने वाले इन संदिग्ध लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।