चिकित्सासीकर

खुले में खाद्य सामग्री बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा आयुक्त शिवप्रसाद मदन नकाते ने दिए निर्देश

सीकर, चिकित्सा विभाग की खाद्य टीम द्वारा अब खुले में खाद्य सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी और उनके खाद्य लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा आयुक्त शिवप्रसाद मदन नकाते ने वीडियो कांफ्रेस में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य वस्तुओं में मिलावट करने वालों के खिलाफ प्रभावी और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए ऐसे व्यापारियों व लोगों का प्रचार प्रसार आमजन को जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने जांच में सब स्टर्ण्ड पाए जाने और जिन पर न्यायालय पर जुर्माना लगाया जाता है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ उनकी जानकारी आमजन को भी दी जाएं। उन्होंने खाद्य वस्तुओं के लगातार सैम्पल लेकर जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला में भिजवाने के भी निर्देश दिए। लक्ष्य से कम सैम्पल लेने वाले खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को सैम्पल बढाने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेस में जिला स्तर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल बाजिया, नंदराम मीणा व अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button