चुरूताजा खबरशिक्षा

आदर्श विद्या मन्दिर के समस्त विद्यालयों का सामूहिक वार्षिक उत्सव मनाया

चूरू,  आदर्श विद्या मन्दिर के समस्त विद्यालयों का सामूहिक वार्षिक उत्सव शनिवार को रात्रि में मनाया गया। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि बनवारीलाल सोती, मुख्य ट्रस्टी, एसोसिएटेड चेरिटेबल ट्रस्ट, कोलकाता एवं राजेन्द्र सिंह राठौड़ ( ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ) थे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्र सह प्रचारक, उतर पश्चिम क्षेत्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निम्बाराम का मार्गदर्शन मिला। निम्बाराम ने बताया कि विद्या भारती की ओर से चलने वाले विद्यालय देश की आवश्यकता अनुसार संस्कारवान एवं योग्य नागिरकों का निर्माण कर रहे है। यहां पढक़र जाने वाले विद्यार्थी अपने कर्म क्षेत्र में एक प्रभावशाली नागरिक की भूमिका निभाते है। यहां के अनेक विद्यार्थी आईएएस, आरएएस, इंजीनियर, डॉक्टर, सीए, रक्षा क्षेत्र, व्यापार में सफलता पूर्वक कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. लक्ष्मीनारायण आर्य, से. नि. व्याख्याता, लोहिया महाविद्यालय चूरू ने की एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. भवानीशंकर शर्मा जिला अध्यक्ष आदर्श शिक्षण संस्थान चूरू एवं मदनलाल प्रजापत जिला व्यवस्थापक आदर्श शिक्षण संस्थान चूरू थे। कार्यक्रम में संत सानिध्य महन्त योगी रविनाथ महाराज, गणेशनाथ आश्रम गोगामेड़ी टिल्ला, बिसाऊ का रहा। कार्यक्रम में स्थानीय प्रबंध समिति के सदस्यों ने अतिथियों को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाट्य मंचन, कवि सम्मेलन, मूकाभिनय, योग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button