सांसद राहुल कस्वा ने अधिकारियों से कहा है कि भारत सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का पारदर्शिता एवं तत्परता से बेहत्तर क्रियान्वयन कर आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। सांसद बुधवार को जिला परिषद सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने विकास अधिकारियों से कहा कि वे मनरेगा योजनान्तर्गत 60ः40 का अनुपात बनाये रखते हुए विकास कार्यो को पूर्ण करें तथा प्रत्येक ग्राम पंचायतवार एक-एक मॉडल तालाब बनाने के सार्थक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिले में ब्लॉकवाईज कम से कम 15 किमी सड़क के किनारे बम्र्स सुदृढीकरण (बुश कटिंग) के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने रमसा अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालयों में खेल मैदान के लिए विकास अधिकारियों से प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं।
सांसद ने स्थानीय निकायों के अधिकारियों से कहा कि वे स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत जिले में रेलवे स्टेशन, नेशनल हाई-वे, मुख्य सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करावें। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से कहा कि वे राजकीय विद्यालयों में शौचालय एवं पेयजल कुण्डो का प्राथमिकता से निर्माण करावें तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर संचालित आदर्श/उत्कृष्ट विद्यालयों में हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधाएं मुहैया करावें। उन्होंने आपणी योजना के अभियंता को निर्देशित किया कि वे पाईप लाईनें डालते समय तोड़ी गई सड़कों को त्वरित सही करें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में माकूल पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें।
बैठक में सांसद ने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वे राजगढ शहर में सृदृढ़ चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए ग्राम स्वराज अभियान के दौरान चयनित गांवों में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चत करें। उन्होंने लीड बैंक ऑफिसर को निर्देशित किया कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दिशा निर्देशों को बैंक कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें तथा प्रभावित कृषकों को फसल मुआवजे का समय पर भुगतान करें।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि मनरेगा, एमपी व एमएलए कोष से निर्मित विकास कार्यो की यूसी/सीसी कार्य पूर्ण होते ही जिला परिषद में भिजवाएं। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह ने योजनाओं की प्रगति के बारे में बिन्दुवार जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में विकास अधिकारी, स्थानीय निकायों के अधिकारी, पेयजल, विधुत, शिक्षा, चिकित्सा, रसद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।