अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] मंगलवार को श्रीमाधोपुर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा ग्राम अणतपुरा के 12 साल पुराने खातेदारों के मध्य रास्ते के विवाद को कोर्ट के आदेश के बाद आपसी समझाईश से जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त कर सुचारू किया गया। गौरतलब है कि शनिवार को स्वायत्त शासन व नगरीय विकास विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा की अपने आवास पर की गई जनसुनवाई में रास्तों से संबंधित काफी शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिस पर मंत्री ने तहसीलदार को रास्ते के विवाद शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए थे, जिस पर श्रीमाधोपुर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा, पटवारी हल्का अणतपुरा मातादीन यादव व भू-अभिलेख निरीक्षक ताराचंद सैनी की संयुक्त टीम ने समझाईश से तहसील श्रीमाधोपुर के सबसे विवादित 12 साल पुराने खातेदार जगदीश पुत्र सुवालाल यादव तथा भगवान सहाय पुत्र सिद्ध राम के मध्य लगभग एक किलोमीटर लंबे रास्ते के विवाद को समझाईश कर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त कर खुलवा दिया। 12 साल पुराने रास्ते के विवाद का समाधान होने पर खातेदारों द्वारा तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।