सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] रविवार को तहसील के भानीपुरा थानांतर्गत रातुसर की रोही के खेत में बिजली तार चोरी के शक में दलितों की पिटाई से हुई मौत के मामले ने सोमवार को जोर पकड़ा। सोमवार को इलाज के दौरान 26 वर्षिय कन्हैयालाल मेघवाल ने दम तौड दिया और गंगा राम मेघवाल का यहां सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जन संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने राजकीय अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन जारी रखा।
इस दौरान विधायक अनिल शर्मा, नरेंद्र बुडानिया, उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत, डीवाईएसपी पवन भदोरिया, सीआई मदनलाल बिश्नोई, रतनगढ़ सीआई सुभाष बिजारणिया, भानीपुरा एसएचओ गौरव खिड़ीया,भालेरी एसएचओ देबीसहाय, बिजली विभाग के एक्सईएन दीपक , पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, सभापति राजकरण चौधरी, जिला प्रमुख प्रतिनिधि रवि आर्य, अभिषेक बुडानिया, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, लालचंद मूंड,किशन सिंवर, ओंमकार बाली, ओमप्रकाश खेजड़ा, पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुषमा पिंचा, छगनलाल चौधरी,राजेंद्र सिंह छाजूसर,जिप सदस्य गिरधारीलाल पारीक, शिवदयाल पारीक आदि अधिकारी एवं प्रतिनिधि यहां पहुंचे । काफी समझाइश के बाद भी मृतक के परिजन और लोग नहीं माने । विरोध प्रदर्शन एवं धरना खबर लिखे जाने तक जारी रहा। चार स्तरीय वार्ता होने के बावजूद ग्रामीण समिति के बैनर तले अपनी मांगों पर डटे हुए हैं। समिति की ओर से मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए व एक सरकारी नौकरी तथा घायल को 50 लाख रुपए , आरोपियों को गिरफतार करने एवं बिजली ठेकेदार का लाइसेंस रद्द किये जाने और भानीपुरा थाना के स्टाफ को लाइन हाजिर करने तक मृतक का शव नहीं लेने की चेतावनी दी गई है। भानीपुरा थानाधिकारी गौरव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है और शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।