जिला स्तरीय समारोह सूचना केंद्र में आयोजित
झुंझुनूं , देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के रूप में जिला प्रशासन द्वारा मनाई गई। इस दौरान जिला स्तरीय समारोह सूचना केंद्र सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि हमें हमें स्व.वाजपेयी के सपनों का भारत बनाने में अपना योगदान देना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल ने सुशासन को परिभाषित करते हुए कहा कि अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंपे जाएं, उनका निर्वहन पूरी निष्ठा से करें, ताकि स्व. वाजपेयी का सुशासन स्थापित करने का सपना साकार हो सके। उन्होंने इस दौरान सुशासन के क्षेत्र में जिला प्रशासन की उपलब्धियां भी बताईं । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के एनएसएसए के सदस्य एवं नगर मित्र के के गुप्ता ने स्व. वाजपेयी के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आवाहन किया और कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन स्थापित हो रहा है। इससे पहले एडीएम मुरारी लाल शर्मा ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी भी बतौर अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वाजपेयी के जीवन पर संगोष्ठी एवं कविता पाठ भी आयोजित किया गया। संगोष्ठी में सहायक प्रोफेसर डॉ विनोद भड़िया ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और संपूर्ण व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला, जबकि स्काउट सीओ महेश कालावत ने कहा कि उनका जीवन हर क्षेत्र में हमें प्रेरणा देता है। वहीं साहित्य अकादमी के पूर्व सदस्य एवं पीआरओ हिमांशु सिंह ने ‘हम सब में कहीं ना कहीं अटल है ‘ कविता प्रस्तुत की। छात्रा पायल, हिमांशी शर्मा एवं छात्र विजय गर्वा, रविंद्र, विनय एवं लक्की ने भी कविता प्रस्तुत की। धन्यवाद एडीईओ उम्मेद सिंह महला ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सत्यनारायण शर्मा ने किया। कार्यक्रम के बाद सूचना केंद्र परिसर में श्रमदान भी किया गया। जिला प्रशासन और श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कंबल वितरण भी किया गया। आयोजन में सभी जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।