उदयपुरवाटी उपखंड के गांव गढलाकला में
झुंझुनू, उदयपुरवाटी उपखंड के गांव गढलाकला के गुर्जरों की ढाणी में गुरुवार शाम को अज्ञात कारण से आग लग गयी, जिसमें घरैलू समान जलकर राख हो गया । ढाणी के एक ही परिवार के छह भाई रोहितास ,कजोड़ शीशराम, धर्मा, बजरंग लाल व ग्यारसी लाल के कच्चे छप्पर जल कर राख हो गये। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले यह आग रोहितास के घर पर लगी उसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर बाकी छप्परो को भी चपेट में ले लिया । घरवालों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने ट्यूबवेल से व मटको से आग बुझाने का प्रयास तकरीबन दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
- परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ ,मदद की आस-
मारवाड़ी में कहावत है की ‘आग तो बैरी क भी न लागे कि जब आग लगती है तो सब कुछ खत्म कर देती है । यही हाल रोहितास गुर्जर के साथ हुआ दो दिन पहले ही वह राजगढ़ से मजदूरी कर घर आया था वह अपने साथ बीस हज़ार रुपए और कुछ घरवालो के लिए कपड़े लेकर आया था , जो इस आग में स्वाह हो गया। अब रोहितास के घर पर शाम को भोजन बनाने के लिए कुछ नहीं बचा। बचा है तो तन पर कपड़ा और कुछ सरकार से मदद की आश। इस आग में घर रखे जरूरी कागजात, गहने व 10 बोरी अनाज , बिजली का स्टार्टर, फव्वारा पाइप, पशुओं का 70 मन तूड़ा राख में तब्दील हो गये । मौके पर मौजूद ग्रामीण विजयपाल बांगड़वा व भूतपूर्व सरपंच महेंद्र बराला ने बताया कि इस परिवार के साथ जो हुआ वह भगवान और किसी के साथ ना करें राज्य सरकार को इस परिवार की जल्दी से जल्दी सहायता करनी चाहिए। वही पटवारी अनीता का कहना है कि मैंने मौके पर जाकर रिपोर्ट बनाई है परिवार का सब कुछ जलकर राख हो गया। सरकारी सहायता होगी वह जरूर मिलेगी।