इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी व सामाजिक कार्यकर्ताओं की निगरानी में
अजीतगढ़,[विमल इंदौरिया] केंद्र व राज्य सरकार के लोक डाउन के निर्देशों के तहत घरो में कैद अजीतगढ श्रीमाधोपुर क्षेत्र के जरुरतमंद परिवारों को आज शनिवार को भी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी श्रीमाधोपुर की टीम तथा संघर्षसील कोरोना वायरस जरूरतमंद सेवा संघ की निगरानी में 175 भोजन के पैकिट वितरित किए गए। टीम के 2-2 सदस्यों के संयुक्त दल बनाकर जरुरतमंद को चिन्हित करके आवश्यक वस्तु की जानकारी लेकर मदद मुहैया करवाया जा रहा है। टीम में सोसाइटी के जिला सदस्य दिनेश शर्मा व विमल इंदोरिया, समाजसेवी डॉ सुनील गोयल, मुकेश मित्तल ,रामगोपाल झाड़ली वाले ,सीताराम नागोलियां, विनोद लुनाका, शिंभूदयाल भारद्वाज, प्रकाश नोताका, उपेंद्र शर्मा, जगदीश सैनी, किशन सिपुरिया, रमेश कांडा, रमेश झाडलीवाले, राकेश नरेडी, पवन दिखनी, कमल झाड़ली वाले, मालीराम मोदी, ओमप्रकाश शर्मा नायन, पूरण मित्तल, ललित पूनिवाले, कालू भानजा, बजरंग नौसादर, मोहन सैनी, लहरी सैनी, कपिल मीना सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। कोरोना वायरस से बचाव व सावधानी बरतनी के लिए एक ऑडियो संदेश में लोगों को घर मे रहने , सामाजिक दूरी बनायें रखने, बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिए जागरुक किया जा रहा है।