झुंझुनूताजा खबर

अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ ने अलग-अलग सौपे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

जिला कलेक्टर झुंझुनू के द्वारा

झुंझुनू, अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ ने आज शनिवार को दो अलग-अलग ज्ञापन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के मार्फत सौपे। प्रधानमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में सरकार जगाओ सप्ताह के अंतर्गत विद्युत श्रमिकों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन में मांग की गई कि विद्युत बिल 2020 के माध्यम से वितरण में निजी क्षेत्र का प्रवेश बंद करने, विद्युत सुधार कानून 2003 के वर्तमान स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने सहित 8 सूत्री मांगों को ज्ञापन प्रधानमंत्री के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा गया। वहीं दूसरे ज्ञापन में मुख्यमंत्री के नाम सौपे गए ज्ञापन में श्रमिक संघ की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। जिनमें निगम के किसी तरह का निजीकरण नहीं करने, वर्ष 1996 से 2019 के मध्य अनुकंपा पर नियुक्त सहायक प्रथम को राज्य सरकार के समान योग्यता के आधार पर लिपिक बनाने, सूचना सहायकों की पदोन्नति में हुई अनियमितताओं की जांच, मंत्रालय कर्मचारियों की वर्ष 2012 से पूर्व योग्यता अनुसार नियमित पदोन्नति करने तथा कोविड-19 के तहत स्थगित वेतन तुरंत देने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश महामंत्री नरेंद्र राठौड़, जिला अध्यक्ष देवकरण सैनी, जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह तंवर सहित अनेक श्रमिक संघ के लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button