केंद्र सरकार पर लगाया चुनी हुई सरकारों को गिराने का आरोप
झुंझुनू, प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बुलाए गए धरना प्रदर्शन के अंतर्गत झुंझुनू जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर आज शनिवार को धरना प्रदर्शन देकर आक्रोश प्रकट किया। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ताराचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज संपूर्ण प्रदेश में कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर यह धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। वर्तमान में देश मे लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की साजिश चल रही है । उनका कहना था कि नरेंद्र मोदी के 6 साल के शासन में 8 राज्यों में सरकारें गिराई जा चुकी हैं। वहीं नोवा नंबर राजस्थान राज्य का लिया जा रहा है । यहां पर भी जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में राष्ट्रपति से हमारा अनुरोध है कि देश के अंदर लोकतांत्रिक सरकारों को गिराने का अनैतिक कार्य हो रहा है उस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जानी चाहिए। यदि इसी तरह लोकतांत्रिक सरकारों को गिराया जाता रहा तो देश में अराजकता की स्थिति फैल जाएगी । धरना प्रदर्शन स्थल पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ताराचंद सैनी, एमडी चौपदार, रोहित चौधरी, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, तेजस्विनी शर्मा, यशवर्धन सिंह शेखावत, दिनेश सुंडा, अली हसन सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।