झुंझुनूताजा खबर

शेखावाटी की लाइफ लाइन काटली नदी को पुनर्जीवित करने का अभियान शुरू

आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा

झुन्झुनूं ,आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा काटली नदी बचाओ अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने झुंझुनू जिले में काटली नदी के बहाव क्षेत्र का अवलोकन किया। शेखावाटी की लाइफ लाइन कही जाने वाली काटली नदी का अस्तित्व खनन माफियाओं व अतिकर्मियों के द्वारा समाप्त किया जा रहा है। नदी के बहाव क्षेत्र में जगह-जगह पर अवैध खनन व अतिक्रमण किया जा रहा है। उदयपुरवाटी के आस-पास के गाँवो में काटली नदी को पचलंगी, पापड़ा, जोधपुरा, बाघोली, सुनारी गांव में इस कदर खोदा गया है कि आगे पानी की निकासी नहीं हो सकती है। नेवरी, पौंख, ककराना, मैनपुरा, केड, खटकड़, भाटीवाड़, सीथल, शिवनाथपुरा, सोलाना, सुलताना, बड़ागांव व चिड़ावा तहसील के कई गाँवों सहित चूरु जिले की सीमा तक काटली नदी के बहाव क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर रखा है। प्रशासन द्वारा आंखें मूंदकर अतिकर्मियों की मदद की जा रही है। शेखावाटी की एकमात्र नदी का अस्तित्व मिटाना बेहद शर्मनाक है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि सीकर जिले की सीमा और उदयपुरवाटी तहसील के कई गाँवों में काटली नदी के बहाव क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है। नदी के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमियों ने अवैध निर्माण भी कर रखा है। जिसकी वजह से नदी का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। काटली नदी के नहीं आने से शेखावाटी क्षेत्र में भूजल स्तर बहुत नीचे चला गया है। आने वाले समय में शेखावाटी क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न होने वाली है। कई क्षेत्रों में तो अब भी पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। सीकर व झुंझुनूं जिला प्रशासन को नदी के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के संबंध में लिखा जा चुका है लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन के द्वारा अतिकर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। आदर्श समाज समिति इंडिया इंडिया द्वारा एक बार पुनः प्रशासन को काटली नदी के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने व अवैध खनन रोकने के बारे में लिखा जायेगा। अगर फिर भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो आन्दोलन किया जायेगा। शेखावाटी की जीवन रेखा काटली नदी का वजूद किसी भी कीमत पर मिटाने नहीं दिया जायेगा। काटली नदी का अवलोकन करने वालों में आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, राजेंद्र कुमार, राजेश, राजवीर गुरावड़िया, रवि कुमार, सुनील सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button