झुंझुनूताजा खबर

इस्लामपुर की बेटी के राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने पर खुशी का माहौल

जयपुर के राजभवन में सोमवार को कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की। हालांकि झुंझुनू जिले से किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाने पर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। वहीं सुकून की बात यह रही कि जिले के इस्लामपुर कस्बे की बेटी ममता भूपेश को राज्य मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है। गौरतलब है कि ममता भूपेश कस्बे के निवासी रहे स्वर्गीय अमीचंद भूपेश की पुत्री हैं। इन्होंने जयपुर से महारानी कॉलेज में एमए किया है इनकी ससुराल सिकराय के भंडारी गांव में है। वर्तमान में ममता भूपेश राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की महासचिव भी है साथ ही सिकराय दौसा से विधायक चुनी गई है। पूर्व में 2008 से 2013 तक कांग्रेस सरकार में संसदीय सचिव के पद को सुशोभित भी कर चुकी हैं। इनके पति डॉ घनश्याम बैरवा चिकित्सा विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर कार्यरत हैं। उनके परिवार के लोगो में पिछले 3 दिनों से ही उत्साह का माहौल था जब से ममता भूपेश का नाम मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए मीडिया में आ रहा था। आज सोमवार को जैसे ही ममता भूपेश ने जयपुर में मंत्री पद की शपथ ली उसेके साथ ही इस्लामपुर कस्बे में आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया। चिंचडोली रोड स्थित उनके पुराने आवास पर लोगों ने एकत्रित होकर आतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर कस्बे के गणमान्य लोगो के साथ सैकड़ो स्त्री पुरुषो ने उनके पुराने निवास के आगे इकट्ठे होकर खुशी का इजहार किया। वही परिवार के लोगो का एक दल विनोद डीलर के नेतृत्व में जयपुर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button