सीकर

अक्षय तृतीया पर शादी की कल्पना भी ना करें – रैवासा राघवचार्य

लॉकडाउन की पालना करें

रानोली [राजेश कुमावत] लॉकडाउन में अक्षय तृतीया पर शादी विवाह नहीं होइसके लिए रानोली पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में को धर्मगुरुओं से अपील करवाई गई। रानोली पुलिस ने रैवासा अग्रपीठाधीशश्वर स्वामी राघवाचार्य वेदांती से अक्षय तृतीया पर शादी विवाह नहीं करने की अपील जारी करवाई। राघवाचार्य ने कहा लॉकडाउन में अक्षय तृतीया पर शादी विवाह की कल्पना भी नहीं करनी चाहिए।अतिआवश्यक है तो प्रशासन की स्वीकृति लेकर पुलिस की उपस्थिति में दूरी बनाकर उत्सव बनाए अन्यथा गांव में किसी एक को संक्रमण फैल गया तो पूरा गांव चपेट में आ जाएगा। थोड़ी सी चूक होने पर बड़ा अनर्थ हो जाएगा। रानोली थाना अधिकारी सीआई राजेश कुमार डूडी ने अपील जारी की आखातीज पर कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करें अगर शिकायत मिली तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button