जरूरत मंदों के निवाले पर दबंगों का डाका
झुंझुनूं, सरकार द्वारा लॉक डाउन के दौरान असहाय व जरूरत मंद लोगों को खाद्य सामग्री बांटकर राहत पहुंचाने का कार्यक्रम इस काम मे लगे सरकारी कर्मचारियों के लिये संकट बनता जा रहा है। जिले के सभी विधायकों ने अपने कोटे की राशि से ऐसे लोगों को खाद्य सामग्री बंटवाने का एलान करने के साथ ही ग्राम पंचायत कार्यालयों में राजनीतिक दलों के समर्थकों तथा सरकारी खैरात लेने के आदी हुए लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। गत 15 दिनों से ग्राम पंचायतों के सचिवों तथा कर्मचारियों का उनके मुख्यालय पर काम करना दूभर हो गया है। असहायों के चिन्हीकरण तथा वितरण में लगें कर्मचारियों को धमकाने, भीड़ को उकसाकर पंचायत कार्यालयों को घेरने की घटना लगातार हो रही है। कल खेतड़ी की गौरीर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी का सिर ही फोड़ दिया गया। इस घटना से आहत ग्राम विकास अधिकारी संघ ने वितरण कार्य का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट ने इस घटना के बाद खाद्य सामग्री के वितरण में लगे सभी पंचायती राज कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में राज्य सरकार द्वारा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में गठित ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के सामने ही सामग्री का वितरण करें तथा सोशल डिस्टेन्स रखने पर ही वितरण कार्य शुरू करें या पंचायत समिति से मोबाइल वाहन के द्वारा वितरण करावें।