सीकर

अलग अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया

प्रदेश कोंग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील के जन्मदिन के अवसर पर

खण्डेला [अरविन्द कुमार] सीकर जिले के खण्डेला विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कोंग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा अलग अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों में कुल 617 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। इसी दौरान जन्मदिन के अवसर पर रोयल और ख़टुन्दरा के युवाओं ने पलसाना रोड स्थित गणेशधाम के सामने परिसर में सुभाष मील का माल्यार्पण कर केक कटावकर शानदार स्वागत कर स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया। स्नेह मिलन समारोह में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए सुभाष मील ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का आभार जिन्होंने मेरे जन्मदिन को यादगार बनाया। आगामी चुनावों में परिवारवाद की राजनीति को खत्म करना है और एकता, मजबूती से चुनाव लड़ना है। पिछले पचास सालों से खण्डेला विधानसभा परिवारवाद की जंजीरों में फंसा हुआ है। अब इन जंजीरों से मुक्त करने का समय आ गया है। किसी के बहकावे में नही आकर मजबूती से चुनाव लड़ना है। इसके पश्चात शिविर में पहुँचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर खण्डेला विधानसभा क्षेत्र के अनेक स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह युवाओं की बहुत अच्छी पहल है। यह एक प्रशंसनीय मुहिम है। शिविर में किया गया रक्तदान किसी की जान बचाने के काम मे आएगा और युवाओं ने जन्मदिन को यादगार बना दिया। शिविर के दौरान एसएमएस ट्रोमा जयपुर, गुरुकुल ब्लड बैंक जयपुर, लाइफ केयर ब्लड बैंक मुरलीपुरा, कल्याण चिकित्सालय ब्लड बैंक, दुसाद ब्लड बैंक चौमू, पुष्पादेवी मेमोरियल ब्लड बैंक जयपुर ने अपनी सेवाएं दी। जिसमे रींगस में 245 यूनिट, बावड़ी में 157 यूनिट, खंडेला में 215 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।इस अवसर पर खण्डेला, रींगस, बावड़ी में काफी संख्या में कार्यकर्ता और अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button