लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] निकटवर्ती कसवाली गांव निवासी कसवाली निवासी बिहारी लाल डोटासरा की सुपुत्री अलका चौधरी ने पीएचडी की उपाधि हासिल की है। उन्होंने अपना शोध कार्य मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के विभागाध्यक्ष पूरणमल यादव के दिशानिर्देशन में एकल महिला जयपुर व सीकर विषय पर शोध कार्य पूर्ण कर पीएचडी की उपाधि हासिल की है।